राष्‍ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक एक सौ 68 करोड 47 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल 55 लाख 58 हजार से अधिक टीके लगाये गये। संक्रमण से ठीक होने की दर 95 दशमलव 39 प्रतिशत हो गई है। कल दो लाख 46 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए। इसके बाद  स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढकर चार करोड से अधिक हो गई है। फिलहाल 14 लाख 35 हजार 569 रोगियों का उपचार चल रहा है। कल एक लाख 49 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
दैनिक स्‍तर पर संक्रमित होने वालों की दर नौ दशमलव दो-सात प्रतिशत बनी हुई है, ज‍बकि साप्‍ताहिक स्‍तर पर यह 12 दशमलव शून्‍य-तीन प्रतिशत है।
अब तक देश में 73 करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है। कल 16 लाख 11 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। (Aabhar Air News)