कर्नाटक में थियेटर, जिम, योग केन्द्र और तरणताल पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी सलाहकार समिति के प्रतिनिधियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि यह निर्णय कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति में कमी और अस्पतालों में संक्रमितों की घटती संख्या को देखते हुए लिया गया है। जनवरी महीने में अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या 5 से 6 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि थियेटर और सिनेमा हॉल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और खाद्य वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि थियेटर, जिम, योग केन्द्र और तरणताल में जाने वाले लोगों के लिए टीकाकरण के दोनों डोज़ लेना अनिवार्य होगा।
(Aabhar Air News)