प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का लोकार्पण करेंगे। वे पतन्चेरु में अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे और संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोहों का शुभारम्भ करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री हैदराबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी यानी समता प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
216 फुट ऊंची यह प्रतिमा 11वीं सदी के संत रामानुजाचार्य की है, जिन्होंने धर्म, जाति और नस्ल सहित जीवन के सभी पक्षों में समानता पर बल दिया। यह प्रतिमा पंचधातु- स्वर्ण, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ते से निर्मित है। सुखासन मुद्रा में यह विश्व की सबसे ऊंची धातु प्रतिमा है। यह 54 फुट ऊंचे आधार भवन- भद्रवेदी पर स्थित है। इस भवन की विभिन्न मंजिलों पर वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और शोध केन्द्र, थिएटर, प्राचीन भारतीय ग्रन्थ और श्री रामानुजाचार्य की विभिन्न कृतियों से संबंधित दीर्घाएं है। श्री रामानुजाचार्य आश्रम के श्री चिन्ना जीयर स्वामी ने इस प्रतिमा की संकल्पना की थी। प्रधानमंत्री मोदी समता प्रतिमा के चारों ओर निर्मित 108 विष्णु मंदिर -दिव्यदेसम की प्रतिकृतियों के भी दर्शन करेंगे। (Aabhar Air News)