विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर कल से ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के छह दिन के दौरे पर जा रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने के निमंत्रण पर ऑस्‍ट्रेलिया जा रहे हैं। विदेश मंत्री के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यह उनकी पहली यात्रा होगी। ऑस्‍ट्रेलिया की सीमाएं खुलने के बाद भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। कोविड महामारी फैलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थी।
डॉक्‍टर जयशंकर शुक्रवार को मेलबर्न में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्री भी भाग लेंगे।
बैठक में क्वाड देशों के आपसी सहयोग की समीक्षा की जाएगी और मौजूदा चुनौतियों का समाधान के लिए सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडा तैयार किया जाएगा।  डॉ. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री शनिवार को विदेश मंत्रियों की 12वीं रूपरेखा वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि अपनी यात्रा के दूसरे चरण में  डॉ. जयशंकर 13 से 15 फरवरी तक फिलीपींस के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री के रूप में भी यह उनकी फिलीपींस की पहली यात्रा है। वे फिलीपींस के विदेश मंत्री और विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। (Aabhar Air News)