उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। उत्‍तर प्रदेश में नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है।
 
कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दूसरे चरण का मतदान उत्तर प्रदेश में पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकले जो कि लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत है। विशेष तौर पर महिलाओं और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस चरण में जो प्रमुख उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं उनमें वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता आजम खान, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, धर्म सिंह सैनी, वर्तमान मंत्री सुरेश खन्ना, बलदेव औलख, गुलाब देवी और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन शामिल हैं।
 
उत्‍तराखण्‍ड विधानसभा चुनाव में कल 65 दशमलव एक प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्‍य चुनाव अधिकारी सुश्री सौजन्‍या ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ और किसी भी मतदान केन्‍द्र से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली। उन्‍होंने कहा कि अंतिम आंकडे मतदान कर्मियों के वापस लौटने के बाद जारी किए जाएंगे। राज्‍य में मतदान ड्यूटी पर लगभग अस्‍सी हजार कर्मचारियों और चालीस हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। सुश्री सौजन्‍या ने कहा कि सभी इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें स्‍ट्रांग रूम में त्रि-स्‍तरीय सुरक्षा में रखी जाएंगी। 
 
गोवा विधानसभा चुनाव में कल 79 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने बताया कि संकेलीम निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक, 90 प्रतिशत और बेनॉलिम में सबसे कम 70 प्रतिशत वोट डाले गये।
गोवा में इस बार राजनीतिक परिदृश्‍य बदला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी पहली बार चालीस सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस पहली बार चुनाव मैदान में है। दूसरी बार गोवा विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने 39 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया है। शिवसेना और एनसीपी के 23 उम्‍मीदवारों के राजनीतिक भविष्‍य का इस बार फैसला होगा। (Aabhar Air News)