केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने 22 हजार 842 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड के पूर्व मुख्‍य प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल और 8 अन्य के नाम लुकआउट नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करने का उद्देश्य ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मामलों की जांच होने तक आरोपियों को देश छोड़कर जाने से प्रतिबंधित करना है। सीबीआई के अनुसार दो साल पहले बैंकों से प्राप्त एक फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में अप्रैल 2012 और जुलाई 2017 में धोखाधड़ी के मामले पाए गए थे। सबसे बड़े मामले में सीबीआई ने 12 फरवरी को एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और इसके पूर्व मुख्‍य प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन पर भारतीय स्‍टेट बैंक-एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंक संघ के साथ 22 हजार 842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। (Aabhar Air News)