इस वित्तीय वर्ष के जनवरी महीने में देश का कुल निर्यात 61 अरब 41 करोड डॉलर रहने का अनुमान है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के इसी माह की तुलना में 36 दशमलव 7-6 प्रतिशत और जनवरी 2020 की तुलना में 38 दशमलव 9-0 अधिक है। इस वर्ष जनवरी माह में 67 अरब 76 करोड डॉलर के कुल आयात का आकलन किया गया है। इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में तीस दशमलव 5-4 प्रतिशत, और जनवरी 2020 की तुलना में 30 दशमलव 1-9 प्रतिशत की बढोतरी है।
अप्रैल से जनवरी 2021-22 में देश से कुल निर्यात पांच सौ 45 अरब 71 करोड डॉलर रहने का आकलन है। इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि से 37 दशमलव 6-8 प्रतिशत और वर्ष 2019-20 की इसी अवधि की तुलना में 23 दशमलव 2-9 प्रतिशत की वृद्धि है।
वित्‍तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल से जनवरी तक की अवधि में कुल आयात छह सौ 16 अरब 91 करोड डॉलर का रहा। यह पिछले वित्‍तीय वर्ष की इसी अवधि से 54 दशमलव 3-5 प्रतिशत और वर्ष 2019-20 की इसी अवधि की तुलना में 20 दशमलव 1-5 प्रतिशत अधिक है। (Aabhar Air News)