विमान से दागी जाने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आज ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से लडाकू विमान सुखोई -30 एमके -1 से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह परीक्षण ब्रह्मोस मिसाइल के विकास में अहम कड़ी है। इस परीक्षण से देश में विमान से दागी जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों की उत्पादन प्रणाली का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है।
   
स्‍वदेश में निर्मित मिसाइल की प्रमुख एयरफ्रेम असेंबलियां रामजेट इंजन का अभिन्न अंग हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रहमोस मिसाइल के सफल परीक्षण  पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी आर डी ओ, ब्रह्मोस, भारतीय वायु सेना और रक्षा क्षेत्र से जुड़े उद्योगों की प्रशंसा की।
                        (Aabhar Air News)