सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को संक्रमित लोगों की संख्या में कमी को देखते हुए स्थिति की समीक्षा करने और अतिरिक्त कोविड प्रतिबंध संशोधित करने को कहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में मुख्य सचिवों और मुख्य प्रशासकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी से देश में कोविड महामारी में निरन्तर गिरावट का रूझान देखा जा रहा है। पिछले सप्ताह के दौरान संक्रमित लोगों की औसत दैनिक संख्या पचास हजार 476 थी। कल 27 हजार 409 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
श्री भूषण ने कहा कि पिछले महीने संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि के बाद कुछ राज्यों ने अपनी सीमाओं और हवाई अड़डों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिये थे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती के सक्षम प्रबंधन के साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि अतिरिक्त प्रतिबंधों से लोगों के आवागमन और आर्थिक गतिविधियो में बाधा न हो। (Aabhar Air News)