आयकर विभाग की टीम ने आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण के मुम्बई में चैम्‍बूर स्थित आवास पर छापेमारी की।  चित्रा और उनके कुछ सहयोगियों पर कर चोरी और वित्‍तीय अनियमितताओं का आरोप है।
आयकर अधिकारियों ने चित्रा की मॉं के आवास पर भी छापेमारी की है। चित्रा ने कहा था कि अपने पेशेवर मामलों के बारे में उन्होंने एक धर्मगुरू से सलाह ली थी। इसके बाद से ही उनकी काफी आलोचना हो रही है। हाल ही में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड - सेबी  चित्रा पर एनएससी से जुडी खुफिया जानकारी दूसरों को देने के आरोप में जुर्माना लगा चुका है। (Aabhar Air News)