वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्चुअल माध्यम से आज इंडोनेशिया की अध्यक्षता में हुई जी-20 समूह के वित्त मंत्रियों और प्रमुख बैंकों के गवर्नर्स की बैठक में भाग लिया। पहले सत्र में वित्त मंत्री ने वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और मुद्रास्फीति, आपूर्ति में व्यवधान और कोरोना वायरस के नए रूपों सहित उनके जोखिमों पर बात की। उन्होंने महामारी से निपटने में मदद के लिए कोविड रोधी टीकों की शीघ्र आपूर्ति और इनके समान वितरण का आह्वान किया है।
जी- 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का 17 वां शिखर सम्मेलन इस साल नवंबर में इंडोनेशिया में बाली में होगा। (Aabhar Air News)