नागर विमानन मंत्रालय ने यूक्रेन और भारत के बीच उडानों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि अब से दोनों देशों के बीच चार्टर्ड, एयर बब्बल और  सामान्य सभी तरह की उडानों को अनुमति दे दी गई है।
मंत्रालय के अनुसार इंडियन एयरलाइन्स से कहा गया है कि वह यात्रियों की बढती मांग को देखते हुए यूक्रेन के लिए  उडानों की संख्या बढाये। इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय मिलकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। (Aabhar Air News)