प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो रेलगाड़ियों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों का निर्माण 620 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेलवे फ्लाईओवर, 3 बड़े पुल और 21 छोटे पुल शामिल हैं। ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय रेल यातायात के साथ लंबी दूरी की यात्रा की समस्या को भी काफी हद तक समाप्त कर देंगी। शहर में इन लाइनों पर 36 नई उपनगरीय रेलगाड़ियां भी चलाई जा सकेंगी। (Aabhar Air News)