वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गर्वनरों की बैठक में सतत् वित्त और बुनियादी ढांचे पर विचार-विमर्श में हिस्सा लिया। जी-20 देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक इस वर्ष नवम्बर में इण्डोनेशिया के बाली में आयोजित की जाएगी। इस समय जी-20 देशों की अध्यक्षता इण्डोनेशिया कर रहा है।
वित्तमंत्री ने स्थाई वित्तीय साधन और इसकी सुलभता बढाने के उपायों पर जोर दिया। उन्होंने बुनियादी ढांचे पर जोर देते हुए वैश्विक स्तर पर वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने, नवाचार तथा समावेशी सरकारी और निजी निवेश के उपायों का उल्लेख किया।
(Aabhar Air News)