उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण और पंजाब में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज प्रचार चरम पर पहुंच गया है। राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश के अगले चरणों और मणिपुर में दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है। स्टार प्रचारक और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जनसभाएं कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान रविवार को 59 विधानसभा क्षेत्रों में होगा, इनमें 16 जिलों की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 15 सीटे शामिल हैं। इन जिलों में हाथरस, कांशीराम नगर (कासगंज), एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले शामिल हैं। इसके साथ ही पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर भी एक साथ मतदान होगा।

उत्तरप्रदेश के सातवें चरण के साथ ही असम की माजुली सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव भी कराया जायेगा। कल शाम तक तीन उम्मीदवारों ने पचें दाखिल किये। नामांकन पत्रों की आज जांच की जा रही है। सोमवार तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं। साहनेवाल और पटियाला ग्रामीण सीटों के लिए सबसे ज्‍यादा 19, जबकि दिननगर सीट के लिए सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस बीच, उत्तर प्रदेश में छठे चरण और मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए नाम वापस लेने के बाद चुनावी स्थिति स्‍पष्‍ट हो गई है। छठे चरण में 57 विधानसभा सीटों के लिए कुल 676 उम्मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं।

मणिपुर में दूसरे चरण की 22 सीटों के लिए दो महिलाओं सहित 92 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मणिपुर में पहले चरण में छह जिलों की अड़तीस सीटों पर 28 फरवरी को मतदान होगा, इनमें एक सीट अनुसूचित जाति के लिए और आठ सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। इस चरण में 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। सेकमई, सैकोट और सैकुल में सबसे ज्यादा आठ-आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। हींगांग, नंबोल और थंगा निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान 3 मार्च को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित 11 सीटों सहित 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में होगा।

मणिपुर में दूसरे चरण में, दस जिलों की 22 सीटों पर 5 मार्च को मतदान होगा, इनमें 11 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए सुरक्षित हैं।

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल समाप्त हो गई। शाम तक कुल 848 नामांकन दाखिल किए गए। आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण का अगले महीने की 7 तारीख को नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में होगा।

 कोविड मामलों में गिरावट को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने चुनाव वाले राज्यों में प्रचार में ढील दी है। संशोधित निर्देशों के अनुसार, इन राज्यों में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार किया जा सकेगा। उम्‍मीदवारों को प्रचार के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। (Aabhar Air News)