प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हर घर जल के अंतर्गत जल और स्‍वच्‍छता पर केन्‍द्रीय बजट 2022 के सकारात्‍मक प्रभावों पर आज सुबह 10 बजे वेबिनार को भी संबोधित करेंगे। ये वेबिनार श्रृंखला हर घर जल और सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम से जुड़े विभिन्‍न पक्षकारों के बीच चर्चा और संवाद के लिए आयोजित हो रही है।


जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, जल शक्ति राज्‍य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और बिश्‍वेश्‍वर टूडू भी वेबिनार को संबोधित करेंगे। वेबिनार के विभिन्‍न सत्रों में सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्रों के प्रतिनिधि तथा प्रमुख हितधारक ग्रामीण घरों में स्‍वच्‍छता, रसोई गैस और सुरक्षित पेय जल उपलब्‍ध कराने के लिए बजट के प्रभाव पर विचार साझा करेंगे।


जल शक्ति मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि 100 जिलों, एक हजार 144 विकास खंडों, 66 हजार 647 ग्राम पंचायतों और करीब एक लाख 37 हजार गांवों में हर घर जल योजना चलाई जा रही है। (Aabhar Air News)