यूक्रेन में कीव से एयर इंडिया की उड़ान कल रात इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पंहुची। विमान में पूरी क्षमता में लोग सवार थे।


भारतीयों नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया भारत और यूक्रेन के बीच कल और 26 फरवरी को दो और विशेष उडानें संचालित करेगी। इससे पहले एयर इंडिया ने यूक्रेन के लिए कोई भी वाणिज्‍यक उडान संचालित नहीं की थी। यूक्रेन से लौटने वालों की मांग पर कुछ अन्‍य भारतीय विमान कंपनियां भी अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।


यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बताया कि बढते तनाव और मौजूदा स्थिति की अनिचिश्चिता के कारण अतिरिक्‍त उडानों की व्‍यवस्‍था की जा रही है। दूतावास ने एक परामर्श में बताया कि इस महीने की 25 और 27 तारीख तथा अगले महीने की छह तारीख को कीव से दिल्‍ली के लिए उडाने संचालित होंगी। अभी यूक्रेन से भारत के लिए एयर अरबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की भी नियमित उड़ान चल रही हैं। इनके लिए बुकिंग विमान कंपनी के कार्यालय, वेबसाइट, कॉलसेंटर और अधिकृत ट्रेवल एजेंट के माध्‍यम से की जा सकती है।

(Aabhar Air News)