उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। सुबह नौ बजे तक लगभग नौ दशमलव एक-शून्‍य प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। कोरोना महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की अवधि एक घंटे बढा दी है।


इस चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहै हैं। ये जिले हैं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्‍नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा।


प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ मतदाता पहचान पुष्टि पत्र-वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है।


कोविड और ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने संक्रमण से बचाव के उपायों पर पूरा ध्‍यान दिया है ताकि मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्‍चित की जा सके। निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्‍द्र में अधिकतम एक हजार दो सौ 50 मतदाताओं की अनुमति दी है। पहले यह संख्‍या एक हजार पांच सौ मतदाताओं की थी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट संदेश में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में  मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने बहुमूल्य मत का उपयोग करने का आग्रह किया है। 


सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सभी पात्र मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक वोट बहुमूल्‍य है और इससे मतदाता अपने राज्‍य को दंगा और माफिया-मुक्‍त और भय मुक्‍त रख सकेंगे। (Aabhar Air News)