आज राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस है। यह दिन हर साल 28 फरवरी को रामन प्रभाव की खोज के स्‍मरण में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सी.वी. रामन ने रामन प्रभाव की खोज की घोषणा की थी। इस खोज के लिए उन्‍हें 1930 में नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।
1986 में भारत सरकार ने 28 फरवरी को राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह दिवस मनाने का उद्देश्‍य विज्ञान के महत्‍व और आम जीवन में उसके उपयोग के संदेश का प्रसार करना है।
इस वर्ष राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय है- 'सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में समेकित दृष्टिकोण' इस अवसर पर देशभर में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल मन की बात कार्यक्रम में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्‍य में सभी अभिभावकों को बच्‍चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने का आह्वान किया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत आयोजित विज्ञान सर्वत्र पूज्‍यते का समापन हो जाएगा। इसका आयोजन देश के 75 स्‍थानों में 22 फरवरी से शुरू हुआ था। समापन समारोह आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में होगा। इस अवसर पर इस वर्ष के विज्ञान संचार पुरस्‍कार तथा महोत्‍सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार भी दिये जाएंगे। (Aabhar Air News)