प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल रात यूक्रेन मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों के अनुसार, दो घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें स्वदेश लाना भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में, भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी उपस्थित थे। (Aabhar Air News)