नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा है नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित रहेगा। हालांकि, मालवाहक और नागर विमानन महानिदेशालय से अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन स्थगित है।
हालांकि, एयर बबल व्यवस्था के अन्तर्गत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं। भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर आज तक की अवधि के लिए प्रतिबंध लागू था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 फरवरी को देश में आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें यात्रियों को सात दिन तक घर पर ही पृथकवास में रहने और आठवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी है। (Aabhar Air News)