केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार यूक्रेन संकट का भारतीय निर्यात पर पडने वाले प्रभाव का आकलन कर रही है। बजट के बाद आज चेन्नई में तमिलनाडु के उद्योगपतियों के साथ बातचीत में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सरकार इस संकट से पूरी तरह अवगत है और आयात तथा निर्यात से संबंधित सभी विभागों के साथ परामर्श कर रही है। उन्होंने कहा कि आयात और निर्यात क्षेत्र की मदद के लिए विभिन्न विभागों से परामर्श करने के बाद ही उनका मंत्रालय कोई कदम उठायेगा।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि यूक्रेन संकट के कारण रूस और यूक्रेन को होने वाला निर्यात, विशेष रूप से कृषि उत्पाद का निर्यात प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की मांगों की पूर्ति के लिए कृषि उत्पादों के निर्यात में काफी बाधाएं आ रही हैं। (Aabhar Air News)