महा शिवरात्रि आज देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनायी जा रही है। इस अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों में भगवान की शिव की पूजा अर्चना करते हैं।
उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में बडी संख्‍या में लोग काशी विश्‍वनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु पवित्र गंगा में स्‍नान भी कर रहे हैं। श्रद्धालु प्रयागराज में भी संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
राजधानी दिल्‍ली में मंदिरों को भव्‍य रूप से सजाया गया है और लोग आज तडके से ही मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। दिल्‍ली के अधिकतर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महाशिवरात्रि के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट संदेश में श्री नायडू में कहा कि भगवान शिव का दिव्‍य आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हमें नेकी, एकता, शांति और समृद्धि के मार्ग पर ले जाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने एक ट्वीट में आशा व्‍यक्‍त की है कि भगवान महादेव सभी को आशीर्वाद देंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी महाशिवरात्रि पर देशवासियों को बधाई दी है। ट्वीट संदेश में उन्‍होंने भगवान महादेव से सभी की भलाई और देश की संपन्‍नता की प्रार्थना की। (Aabhar Air News)