प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत चलाए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि समूचा सरकारी तंत्र चौबीसों घंटे यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि वहां सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित और सकुशल रहें।
विदेश मंत्रालय के अनुसार श्री मोदी ने कहा कि विभिन्न देशों में विशेष दूतों के रूप में चार वरिष्ठ मंत्रियों को भेजने से भारतीयों की वापसी के प्रयासों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार इस मामले को कितनी प्राथमिकता दे रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं पर मानवीय संकट से उबरने के लिए यूक्रेन को आज राहत सामग्री की पहली खेप भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम के आदर्श के अनुरूप यूक्रेन में फंसे और सहायता की राह देख रहे पड़ोसी देशों और विकासशील देशों के लोगों की भी मदद करेगा।(Aabhar Air News)