केन्‍द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के कार्य में मदद के लिए हंगरी की राजधानी बुडापेस्‍ट रवाना हो गए हैं। ट्वीट संदेश में श्री पुरी ने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्‍य देश के युवा विद्यार्थियों को सुरक्षित स्‍वदेश लाना है।

केंद्रीय मंत्री जनरल वी0 के0 सिंह यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकारी प्रयासों में तेजी लाने के लिए पौलेंड पहुंच रहे हैं। भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के काम पर नजर रखने के लिए पौलेंड में भारतीय राजदूत भी सीमा के निकट उपस्थित हैं।

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कल पौलेंड के विदेश मंत्री के साथ भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के बारे में बातचीत की थी। सूत्रों ने बताया है कि इस बातचीत से पौलेंड की सीमा पर नागरिकों को सुरक्षित निकालने की स्थिति में सुधार हुआ है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में सप्‍तांहत कर्फ्यू में ढील मिलते हुए भारतीय दूतावास ने सभी विद्यार्थियों को पश्चिमी हिस्‍सों में जाने के लिए रेलवे स्‍टेशन पहुंचने की सलाह दी। विद्यार्थियों की सहायता के लिए दूतावास के अधिकारी रेलवे स्‍टेशन पर उपस्थित थे और बड़ी संख्‍या में विद्यार्थी रेलगाडि़यों में चढ़ पाए। कल कीव से एक हजार से अधिक विद्यार्थी पश्चिम यूक्रेन के लिए रवाना हुए। अन्‍य एक हजार चार सौ विद्यार्थी यूक्रेन के दक्षिण पूर्व शहर ज़ापोरिज्जिया से पश्चिमी हिस्‍से के लिए रवाना हुए। हालांकि स्‍टेशनों पर बहुत अधिक भीड़ के कारण कुछ विद्यार्थी रेलगाड़ी में नहीं चढ़ सके। दूतावास सुनिश्चित कर रहा है कि कीव से सभी भारतीय विद्यार्थी  पश्चिमी हिस्‍से के लिए रवाना हो सके। दूतावास में आज कीव में बचे सभी विद्यार्थियों को शहर छोड़कर रेलगाडि़यों या अन्‍य माध्‍यमों के जरिए पश्चिमी हिस्‍से में जाने की सलाह दी है। (Aabhar Air News)