प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज केंद्रीय बजट में घोषित प्रौद्योगिकी आधारित विकास के उपायों के बारे में एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। केन्‍द्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय, वैज्ञानिक कार्यों से जुड़े विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों ने इसका आयोजन किया है।
इस वर्ष केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों के बारे में वेबिनार श्रृंखलाएं आयोजित कर रही है। यह वेबिनार भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
वेबिनार में विभिन्‍न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी, शिक्षाविद तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इन सत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर सरकार के प्रयासों, प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों, रोजगार सृजन और तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। (Aabhar Air News)