भारत को विनिर्माण के लिए वैश्विक केन्‍द्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन को देखते हुए वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन और आंतरिक विभाग आज केन्‍द्रीय बजट में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए किए गए उपायों के बारे में वेबिनार का आयोजन कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वेबिनार में विश्‍व के लिए मेक इन इंडिया के विजन के बारे में सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से संबोधित करेंगे। वे व्‍यापार में सुगमता कार्यक्रम के दूसरे चरण को ध्‍यान में रखकर केन्‍द्रीय बजट 2022-23 में शामिल किये गए प्रावधानों पर प्रकाश डालेंगे। इनमें अन्‍य बातों के अलावा औद्योगिक विकास के नेतृत्‍व में समावेशी प्रौद्योगिकी लागू करना, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार संबंधी उपाय शामिल हैं। श्री मोदी वेबिनार से अपेक्षाओं पर भी ध्‍यान केन्द्रित करेंगे।
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वेबिनार के निष्‍कर्षों पर समापन व्‍याखान देंगे। केन्‍द और राज्‍य सरकारों के वरिष्‍ठ अधिकारी और उद्योग जगत के वरिष्‍ठ प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।
केन्‍द्रीय बजट में भारत की आजादी के सौ वर्षों को ध्‍यान में रखते हुए विनिर्माण क्षेत्र को विकास और रोजगार के अवसर पैदा करने के महत्‍वपूर्ण संचालकों में से एक बनाने की रूपरेखा प्रस्‍तुत की गयी है। वेबिनार के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण बदलावों के बारे में परिचर्चा की जायेगी। इस क्षेत्र में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों को अर्थव्‍यवस्‍था के विकास का प्रमुख इंजन बनाने की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। (Aabhar Air News)