उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी है। सुबह नौ बजे तक आठ दशमलव छह-नौ प्रतिशत मतदान होने की खबर है। सवेरे सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में राज्‍य के दस जिलों में फैले 57 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। ये जिले हैं बलिया, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्‍ती, संत कबीर नगर, अम्‍बेडकर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और देवरिया में मतदान होगा। 66 महिलाओं सहित 676 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।
कोरोना महामारी के कारण निर्वाचन आयोग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के साथ कोविड मुक्‍त चुनाव पर ध्‍यान केन्द्रित कर रहा है। आयोग ने प्रत्‍येक निर्वाचन केन्‍द्र में अधिकतम एक हजार पांच सौ मतदाताओं की बजाय एक हजार दो सौ 50 मतदाताओं की अनुमति दी है। (Aabhar Air News)