वायु सेना के चार C-17 विमान ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत यूक्रेन में फंसे करीब आठ सौ भारतीय नागरिकों को लेकर आज सवेरे दिल्ली के निकट हिंडन वायु सेना केन्द्र पहुंचे। भारतीय वायु सेना का पहला विमान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दो सौ भारतीयों के साथ आज तडके हिंडन वायु सेना केन्द्र पर उतरा। भारतीय वायु सेना का अन्य C-17 विमान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से दो सौ दस भारतीय यात्रियों के साथ हिंडन वायु सेना केन्द्र पहुंचा। तीसरा विमान पोलैंड से 208 और चौथा विमान बुखारेस्ट से 180 भारतीयों को लेकर हिंडन पर उतरा।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्वदेश पहुंचने पर भारतीय नागरिकों की अगवानी की और उनके साथ बातचीत भी की। एक ट्वीट में श्री भट्ट ने कहा कि वे भारतीय वायु सेना कार्मिकों और विमान चालकों के आभारी हैं जो भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने में सरकार के प्रयासों में सेवा और सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया जा रहा है। श्री भट्ट ने बताया कि भारतीय विद्यार्थियों ने सकुशल वापसी के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की है। (Aabhar Air News)