भारत और श्रीलंका के बीच दो क्रिकेट टैस्‍ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल से मोहाली में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में यह पहला टैस्‍ट मैच खेला जाएगा। रोहित और मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत करेंगे। पूर्व कप्‍तान विराट कोहली का यह एक सौवां मैच होगा। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन फिट हैं और वे अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं। उनके पास कपिल देव के 434 टैस्‍ट विकेट का रिकॉर्ड तोडने का अवसर होगा। अश्विन ने अब तक 430 विकेट लिये हैं। रवीन्‍द्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाजी का दायित्‍व जसप्रीत बुमराह पर रहेगा। पिछले दस वर्षों में यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे के बिना मैच खेलेगी।
भारत ने अब तक अपनी धरती पर श्रीलंका के साथ बीस टैस्‍ट मैच खेले हैं। ग्‍यारह  मैच में भारत विजयी रहा और नौ मैच ड्रॉ रहे। श्रृंखला में मैच जीतने पर भारत, श्रीलंका से 21 टैस्‍ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
मोहाली में मैच की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दर्शकों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ मैच देखने की अनुमति होगी। (Aabhar Air News)