प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सतत विकास के लिए ऊर्जा विषय पर एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय बजट 2022 की घोषणाओं के शीघ्र और कार्यकुशल कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित वेबिनार श्रृंखला आयोजित कर रही है। इसी श्रृंखला के क्रम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, कोयला, खान, विदेश तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय आज सवेरे दस बजे सतत विकास के लिए ऊर्जा विषय पर वेबिनार आयोजित कर रहे हैं। इसका उद्देश्य ऊर्जा और संसाधन क्षेत्र के बारे में केन्द्रीय बजट 2022 में की गई घोषणाओँ पर चर्चा करना तथा उनको लागू करने के सुझावों पर विचार-विमर्श करना है। प्रधानमंत्री की जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कोप-26 में प्रस्तुत पंचामृत रणनीति के अनुरूप बजट 2022 में भारत की ऊर्जा प्राथमिकताओं को नई दिशा देने और कम कार्बन वाले विकास की नीति को बढ़ावा देने के अनेक उपायों की घोषणा की गई है। इस रणनीति से भारत सतत रूप से अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगा। आज के वेबिनार में अऩेक सत्रों में ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें विभिन्न मंत्रालयों और राज्य सरकारों तथा उदयोग से जुड़े प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग लेंगे।
वेबिनार में जिन विषयों पर चर्चा की जानी है उनमें नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए ऊर्जा भंडारण का विकास, पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली, कृषि बायोमास को वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करना और नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में कार्य आगे बढ़ाने के विषय शामिल हैं। (Aabhar Air News)