रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के खारकि‍व में भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। उनसे मनोबल बनाये रखने और अन्‍य भारतीयों के साथ उपलब्‍ध जानकारी साझा करने को कहा गया है। भारतीय नागरिकों से छोटे-छोटे समूहों में संगठ‍ित होने तथा समूह के अनुभवी व्‍यक्ति के मार्ग दर्शन और सुझाव का पालन करने को कहा गया है। परामर्श में कहा गया है कि ग्रुप समन्‍वयक या प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपने साथ के व्‍यक्ति के बारे में पूरी जानकारी रहनी चाहिए। विद्यार्थ‍ियों के अपने पास जरूरी चीजों की छोटी किट तथा एक सफेद झंडा या सफेद कपड़े का टुकड़ा रखने को कहा गया है जिसे जरूरत पड़ने पर हिलाकर अपने बारे में जानकारी दी जा सके।
लोगों से कहा गया है कि वे अपने बंकर, बेसमेंट या सुरक्षित स्‍थल से बाहर निकलने से बचें। किसी भी हाल में भीड़-भाड़ वाली जगहों या स्‍थानीय प्रदर्शनकारियों तक न जाएं। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की टिप्‍पणी देने तथा सेना के वाहनों और सैनिकों के साथ सेल्‍फी लेने से भी बचें। रक्षा मंत्रालय ने चल रहे युद्ध और हमलों का चित्र लेने से भी मना किया है।
रक्षा मंत्रालय ने परामर्श में कहा है कि हवाई और मिसाइल हमले तथा गोलाबारी सहित खतरनाक या कठिन स्थितियां सामने आ सकती हैं। (Aabhar Air News)