भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं के बीच नौवां युद्धाभ्यास-स्लाइनेक्स आज से विशाखापट्टणम में शुरू हो रहा है। यह युद्धाभ्यास दो चरणों में होगा। पहला चरण सात और आठ मार्च को विशाखापट्टणम में, जबकि दूसरा चरण नौ और दस मार्च को बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका की नौसेना का नेतृत्व युद्धपोत एस एल एन एस सयुराला करेगा, जबकि भारतीय नौसेना आईएनएस क्रीच की अगुवाई में युद्धाभ्यास में भाग लेगी। युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना के आईएनएस ज्योति, अत्‍याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर, सीकिंग और चेतक हेलीकॉप्टर तथा डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान भाग लेंगे। इससे पहले अक्तूबर 2020 में स्लाइनेक्स युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया था।
स्लाइनेक्स युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच बहुआयामी समुद्री अभियानों के लिए श्रेष्ठ प्रक्रियाओं और पद्धतियों का आदान-प्रदान करना और अंतर-संचालन क्षमता में वृद्धि और आपसी समझ बढ़ाना है। (Aabhar Air News)