नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि आज एक हजार दो सौ से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत सात विशेष उडानें संचालित की जाएंगी। ये उडानें बुडापेस्ट, सुसेवा और बुखारेस्ट से भरी जाएंगी।
कल यूक्रेन के पडोसी देशों से भरी गईं ग्यारह विशेष उडानों के जरिये दो हजार से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया गया। इन्हें मिलाकर 22 फरवरी से जारी ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत अब तक 15 हजार नौ सौ से अधिक भाारतीयों को वापस लाया जा चुका है। भारतीयों के एक अन्य बैच की वापसी कल ‘How’s the Josh’ और भारत माता की जय के नारों के बीच बुडापेस्ट के जरिये की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विश्व में भारत के बढ़ते प्रभाव के कारण ही यूक्रेन से हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश लाया जा सका है। पुणे में सिम्बियोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोहों के शुभारंभ के बाद विद्यार्थियों, शिक्षक समूह और पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व के बड़े देशों को भी ऐसा कर पाने में कठिनाई आ रही है। (Aabhar Air News)