भारतीय दूतावास ने यूक्रेन के सूमी क्षेत्र में फंसे  विद्यार्थियों से कहा है कि वे स्‍वदेश वापसी के लिए तैयार रहे। भारतीय नागरिकों को सलाह दी गयी है कि वे अल्‍पावधि के नोटिस पर यूक्रेन छोडने के लिए तत्‍पर रहें। दूतावास ने बताया है कि उसके अधिकारी विद्यार्थि‍यों की सुरक्षित निकासी के प्रयासों में समन्‍वय करने के लिए पोल्‍टावा शहर में हैं। दूतावास के अनुसार वापसी की सही तारीख और समय की जानकारी शीघ्र दी जाएगी। दूतावास ने यूक्रेन स्थित भारतीय नागरिकों से यह भी कहा है कि वे अपना ब्‍योरा गूगल फॉर्म में भरकर भेजें।

यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्था सत्‍पथी ने कहा है कि दूतावास की विद्यार्थियों की सुरक्षित निकासी की गारंटी के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। (Aabhar Air News)