प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वृद्धि और आकांक्षी अर्थव्यवस्था के लिए वित्त पोषण विषय पर आज बजट बाद वेबिनार को सम्बोधित करेंगे। वेबिनार में 16 मंत्रालयों, नीति आयोग, क्षमता निर्माण आयोग और राज्य सरकारों की भागीदारी होगी।
विभिन्न विषयों पर पांच सत्रों का आयोजन किया जाएगा। बुनियादी ढांचा विकास के लिए वित्त पोषण, अधिक रोजगार क्षमता वाले वित्तीय क्षेत्र और अवसंरचना के लिए सहयोग सहित अनेक विषयों पर विचार- विमर्श होगा। वित्त मंत्रालय का उद्देश्य इन विषयों से संबंधित कार्यों को गति देने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना है।
सरकार बजट घोषणाओं को तेजी से लागू करने के लिए देश के प्रमुख क्षेत्रों में वेबिनारों की श्रृंखला आयोजित कर रही है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र तथा शिक्षा और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ विचार मंथन और विभिन्न उपायों को लागू करने की सर्वोत्तम रणनीति तैयार करना है। (Aabhar Air News)