देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से फिर शुरू हो जाएंगी। नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड महामारी के कारण मार्च 2020 में इन पर रोक लगा दी थी।
मंत्रालय ने कहा है कि विश्वभर में व्यापक टीकाकरण और विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद सरकार ने नियमित अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना आवश्यक होगा।
नियमित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर पहले से जारी प्रतिबंध 26 मार्च की रात 11 बजकर उनसठ मिनट तक प्रभावी रहेंगे। (Aabhar Air News)