नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगले चार-पांच वर्षों में देश में हवाई अड्डों की संख्या ढाई सौ तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत सरकार ने छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने के साथ-साथ 63 हवाई अड्डों और हेलीपोर्ट का निर्माण भी किया है। लोकसभा में प्रश्‍नों का जवाब देते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि पिछले सात वर्षों में, हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 130 हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने क्षेत्रीय स्‍तर पर विमानन के विकास के लिए कोई भी विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) नहीं बनाये हैं।                        (Aabhar Air News)