प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूक्रेन संकट की मौजूदा स्थिति पर कल नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे से विचार विमर्श किया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी मनवीय संकट पर चिंता व्यक्त  की।

श्री मोदी ने संघर्ष समाप्‍त कर वार्ता और राजनयिक समाधान की भारत की अपील दोहराई। उन्‍होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत का स्‍वागत किया और जल्दी कोई हल निकलने की आशा व्‍यक्‍त की।

श्री मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने और संकटग्रस्‍त लोगों के लिए दवा और अन्‍य राहत समग्री पहुंचाने के बारे में भी जानकारी दी। उन्‍होंने पिछले वर्ष अप्रैल में श्री रूटे के साथ आभासी शिखर सम्‍मेलन का उल्लेख करते हुए उनके जल्‍द भारत आने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। (Aabhar Air News)