प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बजट घोषणाओं के क्रियान्‍वयन के लिए कार्यनीति पर आयोजित वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। वेबिनार में नीति आयोग सहित 22 मंत्रालयों और विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारी तथा बुनियादी ढांचे और कानूनी विशेषज्ञ  चर्चा में भाग लेंगे। इनके अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया और सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया के हितधारक भी वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से शामिल होंगे।

वेबिनार में जिन विषयों पर चर्चा होगी उनमें निजीकरण, विनिवेश और प्रमुख और गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित करेंगी। वेबिनार का आयोजन नीति आयोग के सहयोग से निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने किया है। (Aabhar Air News)