पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की कल होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। असम की माजुली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती भी इसके साथ ही की जाएगी। मतगणना कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
मतगणना के रुझान और परिणाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। रुझान और परिणाम वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी देखे जा सकेंगे।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का पालने करने के कड़े निर्देश दिए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतगणना केंद्रों पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।
किसी भी उम्मीदवार या मतगणना एजेंट को आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट के बिना मतगणना हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोविड के दोनों टीके ले चुके लोगों को मतगणना केन्द्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। आयोग ने मतगणना स्थल के बाहर सार्वजनिक सभा पर भी रोक लगाई है।
सुरक्षित दूरी का ध्यान रखते हुए मतगणना केन्द्र को बड़ा बनाया गया और इसमें उचित वेंटिलेशन, खिड़कियां, एग्जॉस्ट फैन आदि की व्यवस्था की गई है। एक केन्द्र में सात से अधिक मतगणना टेबल नहीं होगीं। मतगणना केन्द्र, ईवीएम, वीवीपैट और सीलबंद बाहरी बक्सों को सेनिटाइज किया जाएगा।
हॉल, कमरे या परिसर के प्रवेश पर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सैनिटाइज़र, साबुन तथा पानी उपलब्ध रहेगा। किसी को भी, बुखार और सर्दी या कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उम्मीदवार को काउंटिंग एजेंट नियुक्त करने या बदलने की अनुमति रहेगी। मतगणना केन्द्र के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और मतगणना कर्मियों एजेंटों के बैठने की व्यवस्था राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएगी। मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त संख्या में पीपीई किट होगी। प्रत्येक मतगणना अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, फेस शील्ड और दस्ताने उपलब्ध कराए जाएंगे।
पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अतिरिक्त संख्या में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो पोस्टल बैलेट की गणना भी रिटर्निंग ऑफिसर या असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में एक अलग हॉल में की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने इन राज्यों में मतगणना के दिन या उसके बाद सभी विजय जुलूसों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से चुनाव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए विजेता उम्मीदवारों के साथ दो से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के साथ गोवा और उत्तराखंड के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के साथ पंजाब में भी 20 फरवरी को वोट डाले गए थे। मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में मतदान हुआ।
इस बार गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की विधानसभा की कुल 690 सीटों पर मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश के सातवें और अंतिम चरण के साथ ही असम की माजुली विधानसभा सीट पर उपचुनाव 7 मार्च को करवाया गया था।
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग ने मतदान वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के रूझानों और परिणामों की जानकारी की विस्तृत व्यवस्था की है। आकाशवाणी इसके लिए चुनाव रूझानों और परिणामों पर विशेष बुलेटिन और विशेष चर्चा कार्यक्रम प्रसारित करेगा। ये कार्यक्रम आकाशवाणी के एफएम गोल्ड, 100 दशमलव 1 मेगाहर्ट्ज और अन्य चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे। यह हमारे यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी लाइव उपलब्ध होगा। सभी पांच राज्यों के आकाशवाणी संवाददाता मतगणना की ताजा जानकारी देंगे। स्टूडियो में मौजूद हमारे विशेषज्ञ रूझानों और परिणामों पर चर्चा करेंगे। विशेष चुनाव बुलेटिन के अतिरिक्त विशेष चर्चा का प्रसारण शाम 07 बजकर 20 मिनट से रात आठ बजे तक किया जाएगा। पांच राज्यों के चुनाव विश्लेषकों के साथ एक विशेष रेडियो ब्रिज कार्यक्रम रात 09 बजकर 15 मिनट से रात 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इसी तरह, पूरे देश में आकाशवाणी की क्षेत्रीय समाचार इकाइयाँ अपने-अपने राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में विशेष कार्यक्रम और समाचार बुलेटिन प्रसारित करेंगी। चुनाव परिणाम आकाशवाणी के न्यूज ऑन एआईआर ऐप तथा ट्विटर हैंडल @AirNewsAlerts पर भी उपलब्ध होंगे। (Aabhar Air News)