जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि महाराष्‍ट्र में कोल्‍हापुर, सांगली, अहमदनगर, ठाणे, जलगांव और नंदूरबाग जिलों सहित विभिन्‍न राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में अब तक दो सौ छियत्‍तर जल शक्ति केन्‍द्र बनाये गए हैं। श्री शेखावत ने कहा कि जल संरक्षण के बारे में सूचनाओं के प्रसार के लिए महाराष्‍ट्र सहित सभी राज्‍य सरकारों से प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालयों में जल शक्ति केन्‍द्र स्‍थापित करने का आग्रह किया गया है।
 
लोकसभा में प्रश्‍नों का जवाब देते हुए श्री शेखावत ने कहा कि केन्‍द्र सरकार, राज्‍यों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन-हर घर जल पर काम कर रही है, जिसका उद्देश्‍य 2024 तक प्रत्‍येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्‍त मात्रा में नियमित रूप से नल के माध्‍यम से पीने का पानी उपलब्‍ध कराना है। उन्‍होंने कहा कि इस योजना पर तीन लाख साठ हजार करोड़ रूपये का खर्च होने का अनुमान है।                                     (Aabhar Air News)