प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद पहुंच गये हैं। कोविड महामारी के बाद गुजरात का उनका यह पहला दौरा है। राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल सहित वरिष्‍ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी इस समय अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधीनगर में प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय तक नौ किलोमीटर लम्‍बा रोड शो कर रहे हैं। सडक के दोनों ओर खडे लाखों लोग और पार्टी कार्यकर्ता श्री मोदी का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष सी आर पाटिल के साथ सजी हुई खुली जीप में सवार हैं। सांस्‍कृतिक और पारम्‍परिक समूहों के नृतक प्रधानमंत्री के काफिले के साथ नृत्‍य करते हुए चल रहे हैं। संकटग्रस्‍त यूक्रेन से सुरक्षित लाए गये विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी रोड शो में प्रधानमंत्री का स्‍वागत करते नजर आ रहे हैं।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रोडशो के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से मिलेंगे। दो दिन के दौरे के दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आज शाम चार बजे के आसपास वे गुजरात पंचायत महासम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। करीब एक लाख 40 हजार निर्वाचित प्रतिनिधि जिनमें तालुका और जिला पंचायतों और नगर निगमों के पार्षद सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

श्री मोदी कल राष्‍ट्रीय रक्षा विश्‍वविद्यालय को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। वे मुख्‍य अतिथि के रूप में विश्‍वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अध्‍यक्षीय भाषण देंगे।

कल शाम साढे छह बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद में सरदार पटेल स्‍टेडियम में खेल महाकुम्‍भ का शुभारम्‍भ करेंगे और समारोह को सम्‍बोधित करेंगे। (Aabhar Air News)