वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और आय में वृद्धि के कारण भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के 2030 तक तेजी से आठ सौ अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत में छह हजार तीन सौ से अधिक वित्‍तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं।
 
आईआईटी बंबई के पूर्व छात्रों की एसोसिएशन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि भारत के वित्‍तीय प्रौद्योगिकी उद्योग का संयुक्त मूल्यांकन अगले तीन वर्षों में बढ़कर एक सौ 50 अरब डॉलर हो जाएगा। (Aabhar Air News)