प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में वैश्विक परिद़ृश्‍य और भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए कल एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की। इसमें प्रधानमंत्री को समुद्री, हवाई सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत की सुरक्षा तैयारियों के विभिन्‍न पहलुओं और ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी गई। उन्‍हें यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम और भारत तथा पडोसी देशों के नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के बारे में भी बताया गया। श्री मोदी ने निर्देश दिए कि खारकीव में मारे गए नवीन शेखरप्‍पा का पार्थिव शरीर स्‍वदेश लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

सूत्रों ने कहा कि श्री मोदी ने रक्षा क्षेत्र में वैश्विक तकनीकी उपयोग और उसमें ही भारत की प्रगति की विस्‍तृत जानकारी ली। उन्‍होंने देश के सुरक्षा तंत्र में नवीनतम तकनीक को एकीकृत करने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री ने दोहराया कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए, ताकि इससे न केवल हमारी सुरक्षा मजबूत हो बल्कि आर्थिक विकास को भी बढावा मिले।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के.मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला उपस्थित थे। (Aabhar Air News)