कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल शाम नई दिल्‍ली में हुई। बैठक में पांच राज्‍यों में हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर विचार मंथन हुआ। अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक की अध्‍यक्षता की। वरिष्‍ठ पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खडगे, अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद भी बैठक में शामिल थे।

बैठक के बाद पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यसमिति ने सर्वसम्‍मति से श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्‍व में विश्‍वास व्‍यक्‍त किया। उनसे नेतृत्‍व जारी रखने, पार्टी की संगठनात्मक कमियों के समाधान और राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्‍यक बदलाव करने का अनुरोध किया गया।

श्री वेणुगोपाल ने बताया कि कार्यसमिति के सदस्‍यों ने खुले रूप से अपने विचार व्‍यक्‍त किये और चुनाव परिणामों का विश्‍लेषण किया तथा सर्वसम्‍मति से बैठक में मंजूर वक्‍तव्‍य को स्‍वीकार किया। वक्‍तव्‍य पढते हुए श्री वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव सहित अगले चुनावों की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। (Aabhar Air News)