मौसम विभाग ने कोकंण क्षेत्र और मुंबई तथा उसके आसपास के इलाकों में अगले दो दिन तक तेज गर्मी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गर्मी की स्थिति को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों से कहा गया है कि वह विशेषकर दोपहर बारह बजे से तीन बजे के बीच धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें। लगातार दूसरे दिन कल इन क्षेत्रों में तापमान लगभग 39 डिग्री था, जो सामान्य से लगभग 6 डिग्री अधिक है।
केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य में भीषण गर्मी पडने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छह जिलों- कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, त्रिशूर, कोझीकोड और कुन्नूर में दिन के तापमान में और बढोतरी का अनुमान व्यक्त किया है। राज्य में पिछले कई दिनों बहुत गर्मी पड रही है।
गुजरात, सौराष्ट और कच्छ में लू चल रही है, जो अभी दो दिन रहेगी। (aABHAR aIR nEWS)