सरकार ने आज फिर कहा कि यूक्रेन संकट और कोविड महामारी को देखते हुए देश की ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए सभी संभव विकल्पों की तलाश की जाएगी। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने रूस से संपर्क किया है और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा चल रही है।
पेट्रोलियम के दाम के बारे में श्री पुरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कारकों पर निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा केन्द्र ने पिछले साल नवंबर में पेट्रोल और डीजल के दामों पर उत्पादक शुल्क घटाकर ग्राहकों को राहत दी थी। उन्होंने कहा कि नौ राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर शुल्क नहीं घटाया है। श्री पुरी ने कहा कि अमरीका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस सहित विभिन्न देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में बहुत मामूली बढ़ोतरी हुई है। (Aabhar Air News)