शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने आशवासन दिया है कि सरकार, युद्धग्रस्त युक्रेन से निकाले गये विदयार्थियों की शिक्षा पर ध्यान देगी। आज लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री प्रधान ने कहा कि युक्रेन से भारतीय विदयार्थियों को निकालना 130 करोड भारतीयों की सूझबूझ का प्रमाण है और उनके भविष्य का ध्यान रखा जायेगा।
डी एम के सदस्य टी0 आर0 बालू ने ऑपरेशन गंगा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे तमिलनाडु के छात्रों को युक्रेन से वापस लाने में मदद मिली है। श्री प्रधान ने युक्रेन से लौटे ऐसे सभी विदयार्थियों की शिक्षा जारी रखने के लिए केन्द्र सरकार से मदद मांगी।
(Aabhar Air News)