रूस और यूक्रेन के बीच आज पांचवे दौर की बातचीत होगी। दोनों देशों ने संकट के समाधान के लिए राजनयिक माध्‍यम खुले रखे हैं। कल दोनों देशों के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई थी जो बेनतीजा रही। बातचीत में शांति बहाली, संघर्ष विराम, सेनाओं की तत्‍काल वापसी और सुरक्षा गारंटी पर विचार-विमार्श होगा। दोनों पक्षों ने पिछले कुछ दिनों में संकट के समाधान को लेकर आशावादी रुख प्रकट किया है।

यूरोपीय संघ ने यूक्रेन में सैन्‍य कार्रवाई के कारण रूस पर चौथे दौर के प्रतिबधों की मंजूरी दे दी है। 27 देशों के संगठन ने कल रात यह घोषणा की।
यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्‍यक्ष फ्रांस ने कहा है कि संघ ने रूसी अर्थव्यवस्था के विभिन्‍न सेक्टर के अलावा सैन्य कार्रवाई में शामिल व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध पैकेज की मंजूरी दी है। पैकेज की विस्‍त़ृत जानकारी यूरोपीय संघ के जर्नल में प्रकाशित की जायेगी। (Aabhar Air News)